समर कैंप में बच्चों को विज्ञान की दुनिया से रूबरू कराने दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण

छ.ग.

सूरजपुर। समग्र शिक्षा सूरजपुर द्वारा कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के निर्देशन और जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित जिला स्तरीय दस दिवसीय आवासीय पीएम श्री समर कैंप में बच्चों को तकनीकी और विज्ञान की दुनिया से रूबरू कराने के उद्देश्य से दिल्ली की रोबोटेक प्राइवेट लिमिटेड हेड सर्वेश सुमन और उनकी टीम के विशेषज्ञों मुकुल कुमार, पंकज कुमार, और आकाश के समन्वय में पांच दिवस का प्रशिक्षण दिया गया। चर्चा के दौरान‌ रोबोटेक प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय विपणन हेड आशीष सिंह ने बताया कि‌ इस तकनीकी प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग देना था, जिससे बच्चे आधुनिक उपकरणों और दृष्टिकोण का प्रयोग करके प्रैक्टिकल प्रशिक्षण का आनंद ले सके। हमारी विशेषज्ञ टीम द्वारा बच्चों को दिया गया प्रशिक्षण विकसित भारत के तहत 21वीं सदी के कौशलों और पाठ्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करेगी और यह छात्रों के लिए समृद्ध और भविष्यक नौकरियों के लिए टीमवर्क, सहयोग, समस्या समाधान, डिज़ाइन सोच, संचार कौशल जैसे कौशलों का विकास करेगा। इस प्रशिक्षण में प्रत्यक्ष रूप से तकनीकी उपकरणों के साथ प्रशिक्षण दिया, जिसमें ईरली सिम्पल और पावर किट, क्यूबो द कोडिंग रोबोट, 3 डी पेन, वर्ल्ड मैप और वीडो 2.0 किट शामिल हैं। इन उपकरणों के माध्यम से बच्चे स्वयं करके सीखे। इस प्रशिक्षण में जिले के सभी विकासखण्ड के पीएम श्री विद्यालयों के कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के बच्चे सम्मिलित हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में सहायक संचालक शिक्षा रविन्द्र सिंह देव, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दिनेश द्विवेदी, सहायक नोडल अधिकारी सुरविंद गुर्जर, एपीसी शोभनाथ चौबे, बीआरसी सूरजपुर मनोज कुमार मण्डल,सीमांचल त्रिपाठी, हर्षनारायण शर्मा, श्रीमती सुमन वर्मा, गौतम शर्मा, सहदेव राम रवि,सुनैना जायसवाल, नंदकुमार सिंह, रामचन्द्र सोनी,उमाशंकर शर्मा, कुमारी शुभा साहू, श्रीमती कौशल्या सिंह, श्रीमती तनुजा एक्का, कैलाश साहू आदि आफिशियल सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!