शिक्षक विहीन स्कूलों को मिले शिक्षक…

प्रेमनगर विकासखण्ड में युक्तियुक्तकरण के तहत की गई पदस्थापना

सूरजपुर। शासन के युक्तियुक्तकरण नीति के अंतर्गत विकासखण्ड प्रेमनगर के विभिन्न शिक्षक विहीन शालाओं में शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। इससे लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालयों को संबल मिला है और अब विद्यार्थियों को नियमित शिक्षा मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि इस पहल से शैक्षणिक सत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सकेगी।इस योजना के तहत ग्राम पंचायत दूर्गापुर स्थित प्राथमिक शाला कांदाबाड़ी में सोमार साय वं बैजनाथ सिंह की पदस्थापना की गई है। वहीं ग्राम पंचायत नवापाराकला के प्राथमिक शाला पीपरडाड़ में किशुन राम मराबी वं राजेन्द्र जायसवाल को पदस्थ किया गया है। ग्राम पंचायत रामेश्वरनगर के प्राथमिक शाला सोहरगढ़ई में रामेश्वर पोर्ते वं ललित कुमार मराबी की नियुक्ति की गई है। चंदननगर पंचायत के प्राथमिक शाला भंडारपारा में श्रीमती नरबदी साहू वं हिरेन्द्र सिंह की पदस्थापना हुई है।ग्राम पंचायत कंचनपुर के प्रा.शा. घोघरापारा में सुश्री मनिषा एक्का वं अजहरूद्दीन अंसारी को पदस्थ किया गया है। वहीं मुख्यालय ग्राम पंचायत प्रेमनगर की प्रा.शा. कन्या प्रेमनगर में श्रीमती वंदना जायसवाल वं श्रीमती शिमला जायसवाल की नियुक्ति की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!