जिला पंचायत सीईओ से मिला टीचर्स एसोसियेशन

सूरजपुर। टीचर्स एसोसियेशन सूरजपुर के द्वारा शिक्षक एलबी संवर्ग के पंचायत अवधि का लंबित पुनरीक्षित वेतनमान,वेतन वृद्धि,महंगाई भत्ता को लेकर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदनी साहू से मुलाकात कर गणना कर शीघ्र भुगतान करने की मांग की है। बताया की संगठन की तरफ से कई बार इस विषय पर जिला के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है परंतु अभी तक किसी भी विकास खण्ड में एरियर्स की गणना कर सूचना पटल पर प्रकाशित नहीं किया गया है जिससे लंबे समय से उक्त राशि नहीं मिल पा रहा है।  जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालना अधिकारी के समक्ष टीचर्स एसोसियेशन  के प्रतिनिधिमंडल ने समय सीमा में गणना करा कर प्रकाशित करने की मांग की है क्यों की सर्व शिक्षा अभियान एवम् राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में कार्यरत बहुतायत शिक्षको का पंचायत अवधि का पुनरीक्षित वेतनमान सहित,महंगाई भत्ता,वेतन वृद्धि सहित अन्य की राशि लंबे समय से लंबित है जिससे आर्थिक नुकसान शिक्षको को हो रहा है कई शिक्षक इसी विषय पर कोर्ट का सहारा ले रहे है। प्रतिनिधि मंडल शिक्षक  इत्यादि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!