कलेक्टर से मिला टीचर्स एसोसियेशन का प्रतिनिधिमंडल

सूरजपुर। कलेक्टर एस जयवर्धन से टीचर्स एसोसियेशन के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर अपनी लंबित मांगों को अवगत कराते हुए समाधान की जरूरत बताई है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह, जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिले में शाला संचालन समय 10 से 4 बजे करने ,परामर्शदात्री समिति की बैठक नियमित आयोजित करने हेतु ,अनुसूचित क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को दस दिवस का विशेष अर्जित अवकाश प्रदान करने,पंचायत अवधि का लंबित पुनरीक्षित एरियर्स एवं अन्य का गणना करने,प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति प्रदान करने की मांग कर जल्द निर्णय लेने का निवेदन किया , कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर समाधान करने की बात कही इस अवसर पर रंजय सिंह,भूपेश सिंह, मिथिलेश पाठक,पीताम्बर सिंह मरावी,जय प्रकाश सिंह,अंकित सिंह आदि उपस्थित रहें ।