स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी, हाईस्कूल भवन दो साल में ही जर्जर

₹91.71 लाख का स्कूल भवन दो साल में जर्जर

सूरजपुर। बसदेई ग्राम पंचायत बसदेई में 91.71 लाख रुपए की लागत से बना स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम हाईस्कूल भवन दो साल में ही जर्जर हो गया है। दीवारों में दरारें हैं। छत से पानी टपक रहा है। निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठे हैं।यह भवन लोक निर्माण विभाग, संभाग सूरजपुर के तहत बना है। शुरुआत से ही निर्माण कार्य विवादों में रहा। ग्रामीणों और छात्रों ने आरोप लगाया कि निर्माण में इस तरह से दरारों को छिपा रहे ठेकेदार।लापरवाही हुई। दीवारों में जगह-जगह दरारें हैं। बरसात में कमरों में पानी भर जाता है। छात्रों ने कहा कि जिस भवन में सैकड़ों बच्चे पढ़ाई करेंगे, उसकी हालत भविष्य के लिए खतरे का संकेत है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ। इंजीनियरों और ठेकेदारों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार हुआ। जब-जब खामियां सामने आईं, ठेकेदार ने दरारों पर पेंट और पॉलिश कर उन्हें छिपाने की कोशिश की। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारी कभी मौके पर निरीक्षण करने नहीं आते। अधिकतर स्वीकृतियां मुख्यालय में बैठकर ही दी जाती हैं। ग्रामीणों और छात्रों ने स्कूल भवन की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!