सरगुजा:अंबिकापुर:!चाकू मारकर हत्या के मामले मे प्रेमिका गिरफ्तार@.!

आपसी विवाद में चाकू से किया गंभीर रूप से वार अपराध छुपाने के लिए गढी झूठी कहानी,नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री सुनील शर्मा के निर्देश पर जांच टीम सुलझाई हत्या कि गुत्थी ,पेश किया एक्टिव मोड में सरगुजा पुलिस टीम ने अपनी मौजूदगी
एसपी श्री शर्मा के सतत निर्देशन में गठित धौरपुर पुलिस थाने व विशेष टीम ने सुलझाई वारदात की कड़ियों को बारीकी से जांच में सामने आई प्रेम संबंध , विवाद व मारपीट जों तब्दील हुई हत्या में, शातिराना अंदाज में अपराध छुपाने कि मंसूबों पर फिरा पानी आरोपिता से बरामद किया घटना मे प्रयुक्त चाकू व गिरफ्तार
विक्की तिवारी अंबिकापुर
सरगुजा पुलिस रेंज आईजी आईपीएस श्री रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में सरगुजा पुलिस अधीक्षक बतौर पदभार संभालने वाले आईपीएस अधिकारी श्री सुनील शर्मा के नेतृत्व में सरगुजा पुलिस टीम अपनी एक्टिव मोड को बरकरार रखकर हत्या से जुड़ी वारदात का खुलासा करते हुए प्रेम संबंध के बीच उपजे विवाद में मृतक व आरोपीता के बीच हत्या में तब्दील होने व मामले में शातिराना तरीके से नाबालिग युवक पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल होने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घायल करने कि जानकारी मृतक के परिजनों को देने व जांच में जुटी पुलिस टीम को संदेहास्पद बयान पर हर कड़ी पर बारीकी से जांच संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एएसपी सरगुजा श्री विवेक शुक्ला, एसडीओपी सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन के नेतृत्व में धौरपुर पुलिस थाना प्रभारी कैलाश मिर्रे एवं पुलिस टीम ने करते हुए हत्या कि गुत्थी को सुलझाने में सफलता प्राप्त कर मामले में उपयोग हुए चाकू बरामद कर आरोपीता को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। मामले में सामने आई जानकारी अनुसार बीते 29 मई 2023 को धौरपुर पुलिस थाने में आवेदक बसंत राम निवासी बरडीह धौरपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसका नाबालिग भतीजा ग्राम बरडीह में आयोजित शादी समारोह मे शामिल होने के लिए गया हुआ था इसी बीच 30 मई कि रात्रि में करीब 2:00 बजे ग्राम बतौली कि मुक्ति मिंज उर्फ़ पीहू ने फोन कर सूचना दिया कि उसके नाबालिग भतीजें को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया हैं, सुचना पर परिजनों द्वारा मृतक नाबालिग को होली क्रॉस हॉस्पिटल इलाज हेतु लेकर उपचार के लिए भर्ती कराने पर उपचार के दरम्यान उसकी मृत्यु हो गई। मामले पर अपराध क्रमांक 32/23 धारा 302 भा.द.वि. कायम कर पुलिस टीम ने एसपी श्री शर्मा के सतत मार्गदर्शन में विवेचना आरंभ किया तों जांच टीम ने मामले में जानकारी मिली कि मृतक नाबालिग एवं घटना की सूचनाकर्ता मुक्ति मिंज निवासी बतौली के बीच प्रेम संबंध होने व दोनों के बीच लगातार बातचीत हुई है। इसपर युवती के कथन पर संदेह होने से विशेष पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ किया तो आखिरकार युवती ने अपना अपराध कबूल कर बताया कि घटना दिनांक को मृतक ग्राम बरडीह मे शादी समारोह में जाने के लिए उसकों बुलाया था, वहीं दूसरी तरफ आरोपीता मुक्ति मिंज को घर से निकलने पर अंधेरा होने कि वजह से अपने पास चाकू रखकर वह नाबालिग युवक से मिलने पहुंची । यहां पर दोनों के बातचीत के दरम्यान आपसी प्रेम सम्बन्ध को लेकर दोनों के बीच आपस में वाद विवाद शुरू हो गया और मृतक नाबालिग युवक द्वारा उससे मारपीट करने पर आरोपीता ने अपने पास रखे चाकू से आक्रोशित होकर मृतक पर प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। गंभीर अवस्था में घायल होने पर अपने अपराध को छुपाने के लिए उसके द्वारा मृतक के परिजनों को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू मारने की बात बताई गई थी। मामले में आरोपिता मुक्ति मिंज उर्फ़ पीहू आत्मज छन्दन राम उम्र 18 वर्ष निवासी बतौली थाना धौरपुर द्वारा चाकू मारकर हत्या करने की घटना कारित करना स्वीकार करने व उसकी निशानदेही पर घटना में उपयोग चाकू को बरामद कर पुलिस टीम ने अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया हैं।
यह रहे टीम में शामिल
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक कैलाश मिर्रे,सहायक उप निरीक्षक भूपेश सिंह,प्रधान आरक्षक जगसाय मारकाम,महिला आरक्षक राजकुमारी, आरक्षक अमित विश्वकर्मा, राहुल सिंह, सयनाथ लकड़ा,मुनेश्वर पन्ना, दिलीप मिंज,कष्टहरण शामिल रहे।