सूरजपूर:निधन,नारायणी देवी अग्रवाल

सूरजपुर:!नगर के केतका रोड निवासी स्व: दौलत राम अग्रवाल की धर्मपत्नी नारायणी देवी अग्रवाल का 76 वर्ष की उम्र में परलोक गमन हो गया है। आज सुबह 08 बजे निज निवास श्याम मंदिर के सामने से अंतिम यात्रा प्रारम्भ होगी। आप आकाश अग्रवाल व श्याम अग्रवाल की दादी थी।