सूरजपूर:मेरा घर का सपना साकार हुआ…मंगल साय@.!

सूरजपुर: जनपद पंचायत प्रेमनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में वर्ष 2016-17 से 2022 23 तक कुल 196 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें कुल 195 आवास पूर्ण हो चुके हैं। हितग्राहियों को शत प्रतिशत राशि जारी किया जा चुका है, शेष 36 आवास प्रगतिरत है। ग्राम पंचायत में प्रगति अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि जारी किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में आवास पूर्ण कराने हेतु तकनीकी सहायक के मार्गदर्शन के लिए कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम के निर्देशानुसार तकनीकी सहायकों के द्वारा एक-एक आवासों का निरीक्षण कर समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु हितग्राहियों से समन्वय स्थापित करते हैं एवं प्रगति ला रहे है। ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक हितग्राहियों को निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित कर रहे है। इसी कड़ी में श्री मंगल साय पिता जागेश्वर ग्राम पंचायत रघुनाथपुर जनपद पंचायत प्रेमनगर का मूल निवासी है। जिनके नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है। हितग्राही अत्यंत गरीब है एवं दूर-दूर तक पहाड़ी क्षेत्र में खपरैल का कच्चा मकान है। यह पंचायत जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पहाड़ी एवं घना वनांचल क्षेत्र है। जिसमें कि हाथी प्रभावित क्षेत्र है रात्रि के समय सांप बिच्छू का डर बना रहता है। हितग्राही बोलते हैं, कि हमें आशा नहीं था कि पक्के का मकान बना पाएंगे। सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2019 में आवास मिला जिसके बाद पूरा परिवार में खुशी है। सरकार से हमें 120000 की राशि मिला तथा मनरेगा से 90 दिवस का मजदूरी भी मिला। आज हमने अपना पक्का मकान बना लिया है जिसमें है मेरा पूरा परिवार निवास करता है। आज मेरा एक घर का सपना साकार हुआ जिसके लिए मैं जिला पंचायत तथा सरकार को धन्यवाद देता हूँं!

सपनों का घर पाकर खुश हूं…मीना कुशवाहा

जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवप्रसाद नगर में वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक कुल 133 आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें कुल 97 आवास पूर्ण हो चुके है। हितग्राहियों को शत-प्रतिशत राशि जारी किया जा चुका है। शेष 36 आवास प्रगतिरत है। ग्राम पंचायतों में आवास पूर्ण कराने कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम के मार्गदर्शन तकनीकी सहायकों के द्वारा एक-एक आवासों का निरीक्षण कर समय-सीमा में निर्माण कराने हेतु समन्वय स्थापित कर रहे हैं। इसी कड़ी में हितग्राही मीना कुशवाहा को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है। आवास स्वीकृति पश्चात् हितग्राही द्वारा आवास निर्माण प्रारंभ कर चारांे किस्त 120000 एवं मनरेगा से 90 दिवस मजदूरी भुगतान से आवास निर्माण कर प्रधानमंत्री आवास में निवासरत है। हितग्राही मीना कुशवाहा द्वारा बताया गया कि मैं एक गरीब विकलांग अकेले महिला हूँ, जो कि पेंशन के सहारे अपना जीवन यापन करती हूं। पहले मैं कच्चे मकान में अकेले निवास करती थी। बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता था मैं आर्थिक रूप से व शारीरिक रुप से कमजोर थी। पंचायत से मुझे आवास आने की जानकारी प्राप्त होने पर उनके व भतीजे के सहयोग से अपना आवास निर्माण पूरा करायी। पक्का मकान होने से मेरी दिनचर्या अच्छी और सुविधाजनक हो गया है। मैं अपने सपनों का घर पाकर खुश हूं जिसके लिये मैने शासन का आभार व्यक्त करती हूँ।

Back to top button
error: Content is protected !!