सूरजपूर:!गोठान करे पुकार, बुढ़ापे में करो सपना साकार@..!

सिलफिली गौठान की कहानी, समूह के महिलाओं की जुबानी

सूरजपुर:! प्रदेश सरकार की फ्लेगशिप योजना नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी के तहत निर्मित गौठान ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का प्रमुख केन्द्र बना हुआ है। गौठान में शासन की विभिन्न महत्वकांक्षी योजना का संचालन करके महिला समूहों को विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जिससे समूह की महिलाओं आर्थिक दृष्टि से मजबूत हुई है एवं अपने व अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनी है। सूरजपुर जनपद पंचायत के सिलफिली गौठान में संचालित अनेक रोजगार मूलक गतिविधियों से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं स्वालम्बन के पथ पर अग्रसर हो रही है। गोठान में वर्मी कम्पोट निर्माण कर रही दुर्गा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा 61453 विकास वर्मी कम्पोस्ट राशि 614520 रूपये का लाभ विक्रय कर कमा रही हैं।  इसी प्रकार गौठान में मुर्गी पालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन कर 51206 रूपये का लाभ कमा चुकी हैं। वर्तमान में समूह के द्वारा गौठान में मक्का, भिंडी, लौकी का उत्पादन भी किया जा रहा है।

गोबर बेचने व खाद निर्माण से मिली राशि से पथरीली जमीन को बना डाली खेत श्रीमती मन बसिया विकास खंड प्रेमनगर के ग्राम नवापारा कला के गौठान में कार्यरत श्रीमती मनबसिया बताते हैं कि अनिता महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती सितेश्वरी सिरदार के अच्छे सामूहिक समन्वय से गौठान से प्राप्त राशि का अच्छे से सदुपयोग करने के अवसर की तलाश में रहते हैं, इसलिए समूह के सदस्य श्रीमती मनबसिया उम्र 65 के मुंह जुबानी इस प्रकार है। जब हम जवान थे तब उम्र में परिवार के लालन पालन, इलाज में ही अधिकतर खर्च हो जाता था। इस कारण से पथरीली जमीन को खेत नहीं बना पाया था लेकिन भूपेश सरकार के आने के बाद हमारे मोहल्ला में गौठान प्रारंभ हो जाने से मुझे पैसा की कमी नहीं हुआ है, क्योंकि हमेशा गोबर बेचती रहती हूं। मैं अभी तक 16000 हजार रूपये की गोबर बेंच चुकी हूं और 10000 रुपये का वर्मी कंपोस्ट खाद उत्पादन का पैसा मिला है और घर की कमाई से इस वर्ष बढ़िया से 4 खेत जेसीबी से 50000 रुपये देकर बनवाई हूं। जिससे मेरे बच्चे और नाती पोते के लिए जीवन मे खुशियाली आये। अनिता महिला समूह के अध्यक्ष श्रीमती सितेश्वरी सिरदार बताते हैं, कि हमारे समूह द्वारा खाद उत्पादन, गोबर बिक्री, चारागाह में सब्जी उत्पादन करते रहते हैं। इस वर्ष चारागाह में 4 क्विंटल आलू लगाए थे जिसमें 12 क्विंटल आलू उत्पादन हुआ था। जिससे हमें 18000 रुपये का मुनाफा हुआ है। गोधन न्याय योजना अंतर्गत नवापारा कला में गौठान खुलने के बाद जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नीलेश सोनी, सचिव जय सिंह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर. डी. मरावी ,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सनीत कुमार, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी मोहपाल कंवर, आशीष सिंह, पशु विभाग के डॉ. मीनाक्षी सिंह व अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी गौठान में आते रहते हैं। इसलिए हमें जो भी विभागीय समस्याएं होती है उसका गौठान में ही समाधान हो जाता है। इसके लिए भूपेश सरकार और विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को बहुत धन्यवाद है।

मनसूरिया मरकाम समूह के सदस्यों के साथ
बन रही कुशल उद्यमी सफलता की कहानी

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत विकासखण्ड प्रेमनगर के ग्राम चंदन नगर में आरती स्वयं सहायता समूह की मनसूरिया एवं अन्य 04 सदस्य पूर्व में घरेलू एवं कृषि संबंधित कार्य करती थी। अपने सीमित साधनों एवं अवसर की कमी के कारण उद्यमिता के क्षेत्र में कार्य करने में असक्षम थी। शासन की महत्वाकांक्षी योजना में ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) अंतर्गत ग्राम चंदन नगर में प्रिंटिंग प्रेस एवं नोट बुक निर्माण ईकाई स्थापित किया गया है। जिसमें शेड एवं पूंजी रीपा राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा रीपा के तहत प्रदान किया गया है। वर्तमान में मनसूरिया मरकाम के साथ समूह के अन्य 04 महिला उद्यमियों को प्रशिक्षण प्रदान कर नोट बुक इकाई में कार्य करने का अवसर मिला, जिससे समूह की दीदीयों द्वारा नोटबुक निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है। कार्य प्रारंभ होने पर महिलाओं का आत्मविश्वास देखते ही बनता है एवं इकाई का सफल संचालन कर रही है। महिलाओं के द्वारा बताया गया कि रीपा में तैयार उत्पाद की बिक्री शासकीय एवं गैर शासकीय स्कूलों, महिला परिवार, स्थानीय बाजार दुकान एवं शासकीय विभागों में की जायेगी। इस योजना ने ग्रामीण महिलाओं को सीधे तौर पर रोजगार उपलब्ध कराया है। साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त होकर आत्मनिर्भर बनने की राह में अग्रसर किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!