अतिक्रमण हटाने पहुँची डिप्टी कलेक्टर प्रभारी तहसीलदार को ग्रामीणों ने बनाया बंधक,पुलिस ने हाथ पकड़ कर मौके से बाहर निकाला,

कौशलेन्द्र यादव

सूरजपुर। ग्राम तिलसिंवा के सरकारी भूमि पर अतिक्रमण तो बुधवार को हटा लिया गया।पर इस अतिक्रमण को हटाने में प्रशासन के पसीने छूट गए।भारी बवाल,महिला तहसीलदार को बंधक बनाने,जेसीबी में तोड़फोड़ और फिर हल्का बल प्रयोग के बाद ही सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जा सका है। ज्ञात हो कि नगर सीमा से लगे ग्राम तिलसिंवा में पिछले दिनों सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर महिलाओं के दो गुटों में जमकर लाठियां चली थी जिससे कईयो को गंभीर चोटे भी आई थी। अतिक्रमण हटाने के पक्षधर महिलाओं ने घटना के बाद धरना प्रदर्शन कर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी जिस पर जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया था कि हफ्ते भर के अंदर उक्त सरकारी भूमि कब्जा मुक्त करा कर पंचायत को सौंप दी जाएगी।इसी आश्वसन के मद्देनजर बुधवार को तहसीलदार वर्षा बंसल की अगुवाई में प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुचीं और सभी अतिक्रमणकारियो को खुद से अतिक्रमण हटाने कहा गया। जिस पर वे सहमत हो गए और करीब 18 लोगो के अतिक्रमण हटाये गए।हालांकि नोटिस केवल 5 को दिया गया था। लेकिन अतिक्रमणकारी इस बात पर भड़क गए कि एक अतिक्रमण को प्रशासन अभयदान क्यों दे रहा है।जिसे ग्रामीण रसूखदार बता रहे थे।इसी मामले को लेकर अतिक्रमणकारी महिलाओं ने तहसीलदार को घेर लिया और हो हल्ला करने लगी। इधर जेसीबी में भी तोड़फोड़ कर दिया गया।महिलाएं इतनी उत्तेजित थी कि पुलिस को बल प्रयोग कर किसी तरह से तहसीलदार को उनके घेरे से अलग कराया।इसकी जानकारी लगने के बाद एसडीएम रवि सिंह मौके पर पहुचे और उन्होंने बातचीत कर मामले को शांत कराया।इधर जिस कब्जे को नही तोड़ने की बात की जा रही उस पर भी प्रशासन ने कार्रवाई की है पर महिलाओं का आरोप है कि उस पर केवल दिखावे की कार्रवाई की गई है।

इनके टूटे घर आज की इस कार्रवाई में तीजों सिंह,अमरजीत चौधरी,बिफ़िया,दुर्गावती,राजकुमार पाया,रिश्वत सोनी,संजय सोनी,मोनू सोनी,सत्यनारायण शर्मा, विजय सोनी,सुनील सोनी,मया लाल,नित्यानंद जायसवाल,विनोद सिंह,हेमचन्द चौधरी,आमीन खान,सरिता राजवाडे व सिरदयाल आदि प्रभावित हुए है।

7 महिला गिरफ्तार

इधर तहसीलदार से अभद्र व्यवहार व तोड़फोड़ के मामले में 7 महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। जिसमे तीजो सिंह , सोनिया सोनी , सकून सोनी ,प्राची सोनी, काजल सिंह,, वैशाली शर्मा ,सरिता अगरिया आदि शामिल है।इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर सक्रिय थी। टीआई कोतवाली ने बताया कि सात महिलाओं को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

सरपंच की शिकायत

तिलसिंवा के सरपंच ने आज एक लिखित शिकायत देकर अतिक्रमणकारियो को बाहरी बताते हुए गांव के लोगो से मारपीट धमकी देने का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!