सूरजपूर:युवा कांग्रेस ने शासकीय पॉलीटेक्निक में हो रहे शिविल कंसल्टेंसी कार्य में वित्तिय अनिमियता की कलेक्टर से किया शिकायत@.!

सुरजपुर:!शासकीय पॉलीटेक्निक सुरजपुर के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा कंसल्टेंसी कार्य किया जा रहा है!उक्त कार्य फर्जी तरिके से किया जा रहा जिस संदर्भ में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने सुरजपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उक्त बात कही है कि, संस्था के प्रयोगशाला में शोइल टेस्टिंग हेतु आवश्यक उपकरण नही है फिर भी शोइल टेस्टिंग रिपोर्ट जारी कर दिया जा रहा है जो पूर्णतः गलत है !कंसल्टेंसी कार्य के लिए शासन द्वारा एक मानक दर निर्धारित है किंतु शासकीय पॉलीटेक्निक सूरजपुर द्वारा मानक दर से कम दर पर रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है जो आसपास के पॉलीटेक्निक कॉलेज जैसे कोरिया, अम्बिकापुर, रायगढ़ आदि से पृथक है जिससे शासन को आर्थिक नुकसान हो रहा है और ठेकेदारो को लाभ पहुंचाया जा रहा है कंसल्टेंसी कार्य का पैसा को शासकीय खाते में जमा कराया जाना चाहिए, परंतु उक्त पैसा गोवर्धन भारद्वाज प्रभारी विभाग अध्यक्ष सिविल शासकीय पॉलीटेक्निक सूरजपुर के द्वारा अपने निजी खाते जो की फोन पे नंबर 7999350818 से लिंक है उसमे जमा कराया जा रहा है उक्त कृत वित्तीय अनिमितता में आता है। इस प्रकार के कृत से तकनीकी संस्था का नाम धुमिल हो रहा है उक्त संबंध में आवश्यक दस्तावेज सलंग्न है जिस पर युवा कांग्रेस अनुरोध किया है की इस संबंध में संबंधित प्रभारी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। ताकि भविष्य में कोई भी आधिकारी इस तरह से कार्य न करें।

इस संबंध में प्रिंसिपल से बात करने पर उन्होंने जानकारी देने से मना कर दिया और इसकी जानकारी गोर्वधन भारद्वाज को देने को कहा।

ज्ञापन सौंपते दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेन्द्र यादव, अज्जु अंसारी, पलास रॉय, भूषण सिंह, सिद्धू गुप्ता, अमान खान सहित अन्य उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!