सूरजपूर:1033 नंबर पर डायल करना होगा डायल करते ही तत्काल दुर्घटना स्थल के लिए!

सूरजपुर:!जिले को एक और लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सौगात मिली जो एनएचआई नियम के अधीन प्रदत की गई है।उक्त एंबुलेंस के मिलने से एन एच में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के लिए मददगार साबित होगा। वाहन में घायलों को न केवल प्राथमिक उपचार होगा बल्कि उन्हें समुचित उपचार हेतु नजदीक के स्वास्थ केंद्र या जिला अस्पताल पहुंचाया जाएगा। उल्लेखनीय है की जिला मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टोल प्लाजा को एक सर्व सुविधा ऊक्त लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस वाहन की सौगात मिली है जो टोल के दोनो तरफ सड़क दुर्घटना में घायल लोगो की मदद करेगी वही गंभीर रूप से घायलों को इलाज हेतु लाइफ सपोर्ट सुविधा के साथ जिला अस्पताल तक पहुंचाएगी । उक्त संबंध में टोल के समीप खड़ी एंबुलेंस में तैनात पायलट श्याम कुमार एवम ई एम टी अभिषेक शुक्ला ने संयुक्त रूप से बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल लोगो के मदद हेतु को लिए 24x 7 सुविधा उपलब्ध है। जो टोल प्लाजा से एन एच पर लगभग 15 किलोमीटर दोनो तरफ सूचना पर दुर्घटना में घायल के मदद के लिए तत्काल पहुंचेगी इस सुविधा लाभ लेने के लिए 1033 नंबर पर डायल करना होगा डायल करते ही तत्काल दुर्घटना स्थल के लिए निकल पड़ेगी। कई मर्तबे एन एच में गंभीर हादसे हुए किंतु एंबुलेंस के अभाव में दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। किंतु अब इस वाहन के आने से घायल लोगो को समुचित लाभ मिलेगा संभवत एन एच में दुर्घटना में घायल मरीजों के लिए एनएचआई द्वारा एन एच हेतु संभाग में पहली एंबुलेंस है