सूरजपुर।कांग्रेस की आवाज़ वक्ता चयन कार्यक्रम में वक्ताओं की हुई परीक्षा

सूरजपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सूरजपुर जिले के सर्किट हाउस में वक्ता चयन अभियान का आयोजन किया गया वक्ता चयन के लिये छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग द्वारा सूरजपुर जिले के नियुक्त प्रभारी रवि ग्वालानी के द्वारा वक्ताओं का परीक्षा लिया गया इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रतापपुर विधायक प्रेमसाय सिंह,सविप्रा अध्यक्ष एवं प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह,संसदीय सचिव व भटगाँव विधायक पारस नाथ राजवाड़े,जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े,जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े के आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ प्रत्येक विकासखण्डों से शासन की योजनाओं के साथ-साथ पार्टी के रीति-नीति और विचारधारा के साथ कांग्रेस की सोच एवं कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने के लिये कांग्रेस पार्टी वक्ताओं की टीम बना रही है उसी तारतम्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रभारी रवि ग्वालानी द्वारा सभी वक्ताओं के बातों को सुना गया प्रमुख बिंदुओं में से कांग्रेस सरकार की योजना,बेरोज़गारी दर,भारत के नवनिर्माण में कांग्रेस का योगदान,आज़ादी की लड़ाई में कांग्रेस का योगदान,प्रदेश में किसानों की स्तिथि,मोदी सरकार की वादा ख़िलाफ़ी,भ्रष्टाचार,महंगाई,संवैधानिक संस्थाओं को समाप्त करने की कोशिश एवं कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस सरकार द्वारा जनता के लिये किए जाने वाले कार्यों इत्यादि विषयों पर वक्ताओं ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी जिले भर से समस्त ब्लाकों से वक्ताओं में मेंहदी यादव,आनंद कुवर,सुनील अग्रवाल,जगलाल सिंह,इम्तियाज़ ज़फ़र,आकाश साहू,त्रिभुवन सिंह,जाकेश राजवाड़े,शिव राजवाड़े,आलोक साहू,कुसुमलता राजवाड़े,अविनाश यादव,कुलदीप बिहारी,बिहारी लाल जायसवाल,रामलाल सोनी,शिवभजन मरावी,अवधेश सिंह,कौशल दूबे,लवकेश गुर्जर,राजेन्द्र यादव,चन्द्रभान राजवाड़े,कमलेश यादव,कृष्णपाल जायसवाल,रनसाय खैरवार,कलाम अंसारी,संजय सिंह,राजीव गुप्ता,आयुष जायसवाल,विनय गुप्ता,रोहन राजवाड़े ने वक्ता चयन में अपनी-अपनी प्रस्तुति दी..