सूरजपूर,।दो पक्षों में महिलाओं में जमकर हुआ मारपीट,आधा दर्जन घायल, दोनो पक्ष पहुंचेकोतवाली

सूरजपुर,जिला मुख्यालय लगे,तिलसीवा गांव में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ है,जिसका विडियो भी सामने आया है,वही दोनो पक्षों के महिलाएं कोतवाली थाने पहुंच रिर्पोट दर्ज कराया है, जहा आधा दर्जन से ज्यादा महिलाएं मारपीट में घायल हुई है, दरअसल तिलसिवा गांव के शासकीय भूमि पर कुछ लोगो के द्वारा अतिक्रमण कर मकान बनाया जा रहा है, ऐसे में गांव के लोगो का कहना है की सभी अतिक्रमण कारी बाहरी लोग है,, और गोठान के भूमि पर कब्जा कर रहे हैं जिससे गांव के लोगो को परेशानी है।
ऐसे में अतिक्रमणकारियो का कहना है कि प्रशासन द्वारा उन्हें विस्थापित नही किया जायेगा तब तक अतिक्रमण नहि हटाएंगे… वही तहसीलदार द्वारा आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जानी थी, उससे पहले ही गांव की महिलाए अतिक्रमण किए स्थल पर पहुंची हुई थी,।
और दोनो पक्षों में जमकर लाठी डंडों के साथ मारपिट हो गई, जिसका विडियो भी सामने आया है, फिलहाल पुलीस दोनो पक्षों के रिर्पोट पर जांच में जुटी हुई है ।
प्रशासन का पक्ष
तहसीलदार वर्षा बंसल ने कहा अतिक्रमणकारियों को खाली करने के लिए समय दिया गया था और अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की टीम जब पहुंची इसी वक्त ग्रामीणों और अतिक्रमणकारियों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसके कारण अतिक्रमण नहीं हटा पाए।