सूरजपुर।विप्र समाज द्वारा निर्मित शिव परशुराम मन्दिर का आज तीन दिवसीय

सूरजपुर।विप्र समाज द्वारा निर्मित शिव परशुराम मन्दिर का आज तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया।इस बीच सुबह से भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती,श्री गणेश जी व भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इस दौरान तमाम समाज के लोग मौजूद रहे।पूजा पाठ ,हवन,आरती के बाद प्रसाद वितरण व भण्डारे का आयोजन किया गया जो पूरे दिन चलता रहा।इस दौरान भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। नमदगिरी रिंग रोड में बने परशुराम भवन व शिव परशुराम मन्दिर में 31 आचार्यो द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कराया गया।इसे लेकर विप्र समाज के लोगो मे खासा उत्साह रहा।इस समूचे कार्यक्रम को मुकाम तक पहुचाने में विप्र समाज के वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में युवा टीम की सक्रिय भागीदारी रही।समाज की महिलाओं ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। बुधवार को रतजगा में पूरी रात भजन कीर्तन चलता रहा जिसमे भजनों की वर्षा में श्रद्धालु झूमते रहे। गुरुवार को समापन अवसर पर भी रात्रिकालीन भजन का आयोजन किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!