सूरजपुर।बेरोजगारी भत्ता के लिए पंजीयन एवं स्वीकृति में हो रहा है वृद्धि

सूरजपुर,।छत्तीसगढ़ में 01 अप्रैल 2023 को बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। महत्वाकांक्षी योजना बेरोजगारी भत्ता के लिए जिले में अब तक कुल 2455 ऑनलाईन पंजीकृत आवेदन प्राप्त हुए है। इनमें से 932 आवेदकों का आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है, तथा 169 प्रतिभागी सत्यापन के दौरान अनुपस्थित पाये गये हैं, शेष आवेदकों के मूल दस्तावेजों का परीक्षण कार्य प्रक्रियाधीन है। बेरोजगारी भत्ते की राशि 2,500 रूपए सीधे आवेदकों के बैंक खाते में डीबीटी द्वारा ट्रांसफर की जा रही है। योजना का उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगारों को प्रतिमाह 2,500 रुपए का भत्ता देने के साथ-साथ उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार योग्य बनाना है।

Back to top button
error: Content is protected !!