सूरजपुर।शिक्षक फेडरेशन संघ का प्रदेशव्यापी कार्यक्रम अंतिम बार “गुरूजी करे गुहार,

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर। रामानुजनगर-वेतन विसंगति दूर करने की मांग क़ो लेकर छ ग सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन संघ के प्रदेशव्यापी कार्यक्रम अंतिम बार “गुरूजी करे गुहार, विधायक के द्वार ‘के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 04 के मा. विधायक खेल साय सिंह क़ो फेडरेशन जिला इकाई सूरजपुर के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए अपनी बहुप्रतिक्षित लंबित मांग वेतन विसंगति दूर करने की गुहार लगाई है गौरतलब हो कि संगठन विगत 4 वर्षों से इस मांग क़ो लेकर संघर्षरत रहा है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने क़ो लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक अंतर्विभागीय कमेटी गठित किये थे जिनको कि 90दोनों के बाद रिपोर्ट सौंपा जाना था किन्तु लगभग एक वर्ष बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किया गया है जिससे उपेक्षित होकर सहायक शिक्षक एक बार फिर राज्य सरकार से गुहार लगा रहे हैं।ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन संगठन के जिलाध्यक्ष विजय साहू, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश सेंकराज, जिला ससचिव शशिभूषण दुबे, जिला कोषाध्यक्ष विवेक पैकरा, सह कोषाध्यक्ष सचिदानंद दुबे, रविशंकर पाण्डेय , ब्लॉक अध्यक्ष नवल किशोर गुप्ता,बृजेश तिवारी, बोस प्रताप सिंह, गुड्डी राही, उर्मिला सिंह,महिपाल सिंह, मुन्नी लाल साहू, राजेश ठाकुर , मोरध्वज चन्द्रा, सुरेंद्र सिंह मानवेल टोपो, अमोल सिंह, राजेश सिंह, बोस प्रताप सिंह, उर्मिला सिंह, गुड्डी राही, भैया लाल, विश्वनाथ सिंह, कलमसाय,खामीराम, सहित कई शिक्षक शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!