सूरजपूर:सड़क हादसा:अनियंत्रित होकर पलटी आँटो एक की मौत, कई घायल,इलाज जारी@.!

सूरजपुर । खोपा धाम से शनिवार की शाम को पूजा करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार ऑटो एक मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में ऑटो सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी व बच्चे समेत कई लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से दो घायल बच्चियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीण की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है। जानकारी के अनुसार जयनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमदेई में एस. मोड़ के पास खोपा से श्रद्धालुओं को लेकर उदयपुर सिरकोतंगा जा रही ऑटो अनियंत्रित होकर आज शाम करीब 6 बजे पलट गई। ऑटो में महिला-पुरुष व बच्चे समेत करीब दर्जनभर लोग सवार थे।हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना जयनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जयनगर थाना के पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे।
घायलों के नाम
सौरभ उम्र 3 वर्ष दिनेश शिवन्या 6 माह पिता दिनेश सोनवानी ग्राम चंदेश्वर सारथी पिता स्वर्गीय शिवनारायण उम्र 32 वर्ष ग्राम कटिंदा लखनपुर राखी सोनवानी पति दिनेश उम्र 24 वर्ष ग्राम सिर कोतंगा थाना लखनपुर पूनम सारथी पति चंद्रेश्वर सारथी उम्र 32 वर्ष ग्राम कटिंदा लखनपुर मुकेश सोनवानी पिता सुखनंदन उम्र 35 सिर कोतंगा लखनपुर कमल पति सुखनंदन उम्र 60 वर्ष कोतंगा दिनेश सोनवानी पिता सुखनंदन 25 वर्ष कोतंगा कंचन सारथी पति बिफे राम 40 वर्ष ग्राम चिरंगा बतौली,फूलमती सोनवानी पति मुकेश सोनवानी उम्र 23 वर्ष ग्राम कोतन्गा अनुसुइया पिता राम प्रकाश उम्र 11 वर्ष सिर कोतन्गा,आक्रोश पिता चंदेश्वर सारथी उम्र 11 वर्ष ग्राम कटिंदा लखनपुर
घटना की जानकारी मिलते ही
कलेक्टर जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों की जानकारी ली वह बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए। मौके पे मौजूद रहे स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ सहित डॉक्टर व ज़िले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे हैं