सूरजपूर:रामेश्वर सेवा समिति वीणा नगर अवारा डुग्गू शिवनंदनपुर विश्रामपुर द्वारा शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा

सूरजपूर:विश्रामपुर-रामेश्वर सेवा समिति वीणा नगर अवारा डुग्गू शिवनंदनपुर विश्रामपुर द्वारा शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है जो 10 जून से प्रारंभ हो रहा है।रामेश्वर सेवा समिति ने शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन के तहत 10 जून को प्रातः 9 बजे से कलश यात्रा का कार्यक्रम रखा है जो मुख्य बाजार स्थित राधा कृष्णा मंदिर से बिश्रामपुर से वीणा नगर अवारा डुग्गू मंदिर पहुंचेगी। 11 जून को हवन वेदी पूजन अधिवास 12 जून को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान शिव का ज्योतिर्लिंग की प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा ।12 जून को ही भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है जो प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होकर भक्तों के आगमन तक आयोजित है रहेगा। कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में सुनील सिंह, अभिषेक सिंह ,कमल किशोर सिंह ,शिव शंकर प्रसाद सिंह, रवि भूषण सिन्हा, सिकंदर प्रसाद सिंह सहित समस्त ग्रामवासी लगे हुए हैं।