कोयला चोरों पर सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

55 टन कोयला, 2 हाईवा, 1 जेसीबी मशीन, 1 कार, 1 मोटर सायकल, 1.14 लाख जप्त, 4 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर । सूरजपुर कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर 2 लाख 40 रूपये कीमत के 55 टन कोयला, दो हाईवा, एक जेसीबी, एक कार, एक मोटर सायकल वं 1 लाख 15 हजार रूपये नगदी जप्त कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। दरसल दिनांक 31.05.2025 को पुलिस गश्त पर थी इसी दौरान मोबाईल पर सूचना प्राप्त हुई कि गेतरा गायत्री खदान में चोरी के कोयला को टेलर वाहनों में जे.सी.बी. के माध्यम से लोड किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ग्राम गेतरा गायत्री खदान पहुंची जहां एक जेसीबी क्रमांक सीजी 15 एसी 0882 के माध्यम से आदर्श जायसवाल अपने एक टेलर क्रमांक सीजी 15 एसी 4616 में करीब 25 टन कोयला कीमत 1 लाख 10 हजार रूपये का लोड करवा दिया था और करवा रहा था तथा एक टेलर क्रमांक सीजी 15 एसी 4206 में पहले से लगभग 30 टन कोयला कीमत 1 लाख 30 हजार रूपये को लोड करवा कर मानी पेट्रोल टंकी के पास खडा किया है। आदर्श जायसवाल अपने लेबर ईश्वर सिंह को मोटर सायकल से कोयला चोरी के दौरान रास्ते में निगरानी कराया तथा अपने किया कार से खुद भी निगरानी करते रहा। मामले में धारा 331(4), 305(ई) बीएनएस व खान और खनिज (विनियम व विकास अधिनियम 1957 की धारा 21(1) के तहत मामला दर्ज किया गया।मामले में पुलिस ने आदर्श जायसवाल से कोयला खरीदी बिक्री परिवहन करने संबंधी बिल, रसीद, पास परमिट की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो प्रथम दृष्टया चोरी का कोयला होने से 55 टन कोयला कीमत 2 लाख 40 हजार रूपये, 2 हाईवा, 1 जेसीबी मशीन, 1 किया कार, 1 मोटर सायकल, 1 लाख 14 हजार रूपये जप्त कर आरोपी (1) आदर्श जायसवाल पिता विजय जायसवाल उम्र 38 वर्ष ग्राम करंजी चौकी करंजी (2) ईश्वर सिंह पिता ज्ञानी सिंह उम्र 22 वर्ष ग्राम राजापुर थाना रामानुजनगर (3) रामचन्द्र यादव पिता पंचूराम यादव उम्र 18 वर्ष 04 माह निवासी तेलईकछार थाना जयनगर (4) रमेन्द्र कुमार यादव पिता रामप्रसाद यादव उम्र 23 वर्ष ग्राम केनापारा चौकी करंजी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से चारों को जेल भेज दिया गया।

इस कार्यवाही में

थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा, एएसआई नंदलाल सिंह, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, कृष्णकांत पाण्डेय, आरक्षक गणेश सिंह, रविराज पाण्डेय, कामेश्वर टोप्पो, रामकुमार नायक, अखिलेश पाण्डेय व साइबर सेल की टीम सक्रिय रही।

Back to top button
error: Content is protected !!