सूरजपुर।बंगाली पारा में भंडारे का आयोजन

एकादशी के उपलक्ष में कालीबाड़ी बंगाली पारा में भंडारा का आयोजन किया गया
सूरजपुर,।शनिवार को एकादशी के उपलक्ष में कालीबाड़ी बंगाली पारा सूरजपुर में भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया।
समिति के सदस्यों ने यह बताया कि
यह कार्यक्रम प्रत्येक महीना शनिवार को किया जाएगा आयोजकों ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है की भंडारा में दान देकर पुण्य के भागीदारी बने।भंडारा में सहयोग के लिए सम्मानीय दानदाताओं से अपेक्षा है।
भंडारा का आयोजन प्रत्येक महीने शनिवार के दिन 2:00 बजे से 4:00 बजे तक किया जाएगा
इस आयोजन में बिपिन चटर्जी शेखर सहा बॉबी चौबे विनोद चौबे समीर चौबे राकेश चौबे आर्यन चौबे पवन गुप्ता तापस शाह एवं समस्त मोहल्ले वासीयों विशेष योगदान रहा