सूरजपूर:!नाबालिग सड़क किनारे मिली बेहोश, इलाज के दौरान मौत@..!

सूरजपुर:!बारात में शामिल होने आई एक नाबालिग बच्ची के बेहोशी की हालत में मिलने और उसके बाद मौत की घटना सामने आई है, वहीं दूसरे मामले में बारात में शराब पीने से मना करने पर युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है पर आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। सूरजपुर के नजदीक ग्राम पसला में २८ मई को कुरुवा से बारात आई थी जिसमे कुछ लड़के शराब पी रहे थे और गाली गलौज भी कर रहे थे। नामक युवक शराब पीने व गाली गलौज करने से मना किया तो इतना नाराज हुए कि हम लोग अपने पैसा से जिस पर गांव का काशी शराब खरीद कर पी रहे है तुमको क्या आपति है कहते हुए काशी को इतना पीटा की उसे अस्पताल ले जाना पड़ा हालत इतनी खराब थी कि काशी को इलाज के लिए रायपुर तक ले गए पर उसे बचाया नहीं जा सका और काशी की मौत हो गई। काशी के परिजनों ने इस हत्या का आरोप बिरेन्द्र राजवाड़े और उसके साथियों पर लगाया है। परिजनों ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है पर अब तक है। आरोपी पकड़ से बाहर है जिससे परिजन नाराज है इधर दूसरी घटना जिले के बिहारपुर चांदनी की है जहाँ एक नाबालिग की मौत हो गई हैं। बताया गया है कि ग्राम कोलुहा में एक पंडो परिवार में

मध्यप्रदेश से बारात आई थी!

जहाँ गांव की ही एक नाबालिग बच्ची बारात देखने आई थी और सुबह वह बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे मिली। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर ले जाया गया जहाँ से स्थिति गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर मध्यप्रदेश के बैढ़न अस्पताल रेफर किया गया। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट में सिर में चोट से मौत की वजह बताई गई है।

वैसे बच्ची के शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के निशान बताए गए है। चांदनी पुलिस ने धारा ३०२,२०१ व १२० का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। परंतु इस मामले में भी अब तक आरोपी पकड़ से बाहर हैं!

Back to top button
error: Content is protected !!