सूरजपुर।पालन-पोषण देखरेख अनुमोदन समिति की बैठक सम्पन्न

सूरजपुर,।कलेक्टर इफ्फत आरा की अध्यक्षता में पालन पोषण देखरेख अनुमोदन समिति की बैठक सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया की आज से पहले जिले में कुल 72 बच्चे प्रवर्तकता के लिए पात्र पाये गए है। जिनका संयुक्त खाता खोला जा चुका है। प्रवर्तकता के अन्तर्गत प्रत्येक बच्चे को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 4000.00 रुपये प्रति माह शिक्षा हेतु सहयोग राशि प्रदान किया जाता है। मिशन वात्सल्य के तहत् उक्त लाभ दिया जाता है। बैठक में कलेक्टर की अनुशंसा पर 04 बच्चों को पात्र घोषित किया गया एवं 07 बच्चों को अपात्र घोषित किया गया। 06 बच्चों का गृह अध्ययन रिपोर्ट फिर से कराने के निर्देश पर फिर से 06 बच्चों का गृह आययन रिपोर्ट मंगा कर फिर से बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने योजना का लाभ सभी गरीब परिवारों को दिलाने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि गृह अध्ययन रिपोर्ट स्पष्ट होना चाहिए, ताकि पात्र अपात्र ना हो और जो अपात्र है, उन्हें इस योजना का लाभ न मिल जाय। बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष किरण बघेल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी के समन्वयक सुमेश्वर सिंह उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!