सूरजपुर।बिश्रामपुर,नगर पंचायत क्षेत्र विश्रामपुर में शासकीय राशि का दुरुपयोग करते हुए पूर्व में निर्मित उत्कृष्ट क्वालिटी की

सीसी रोड एवं पुल का उसी स्थान पर दोबारा निर्माण कराए जाने की शिकायत भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता ने जिला प्रशासन से कर कार्यवाही की मांग की है।

 

सूरजपुर।बिश्रामपुर,भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता ने जिला प्रशासन से की गई शिकायत में उल्लेखित किया है कि नगर पंचायत प्रशासन बिश्रामपुर द्वारा झूठी वाहवाही लूटने के लिए गुणवत्ता युक्त सीसी रोड एवं पुल का उसी स्थान पर लाखों रुपए लागत से पुनः निर्माण कार्य करा कर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। उनका आरोप है कि नगर के आजाद ग्राउंड के समीप पूर्व से निर्मित गुणवत्ता युक्त पुलिया को तोड़कर लाखों रुपए की लागत से पुनः पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। इसी प्रकार उन्होंने नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 स्कूल लाइन में पूर्व से निर्मित गुणवत्ता युक्त सीसी रोड पर पुनः सीसी रोड निर्माण की तैयारी किए जाने की की शिकायत कलेक्टर से की है।

उन्होंने बताया कि बिलासपुरिया लाइन में भी गुणवत्ता युक्त सीसी रोड के ऊपर पुनः सीसी रोड का निर्माण करा कर लाखों रुपए की शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया है। उनका आरोप है कि गुणवत्ता को ताक पर रखकर सीसी रोड का निर्माण किए जाने से निर्माण होते ही सीसी रोड उखड़ने लगी है।

उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के इस कृत्य से शासन को क्षति होने के साथ ही वार्ड वासी भी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच कराने के साथ ही बिना औचित्य कराए जा रहे कार्यो पर तत्काल रोक लगाई जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!