सूरजपुर।शासन की महत्वाकांक्षी योजना बेरोजगारीभत्ता के लिए आवदकों के द्वारा ऑनलाइन किये गये

ऑनलाइन आवदनों का हो रहा सत्यापन
द फाँलो न्यूज
सूरजपुर राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना बेरोजगारीभत्ता के लिए आवदकों के द्वारा ऑनलाइन किये गये आवेदन का बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र बेरोजगारों की लॉटरी जल्द खुलने वाली हैं, उनके द्वारा बेरोजगारी भत्ता के लिए भरे ऑनलाईन आवेदनों का परीक्षण किया जा रहा है।
इस हेतु जिला अंतर्गत प्रत्येक पांच ग्राम पंचायतों का एक कलस्टर बनाया गया है। जहां आवदकों के द्वारा ऑनलाइन किये गये आवेदन का मूलतः दस्तावेजों का सत्यापन हेतु गठित टीम के द्वारा इस संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुये योग्य बेरोजगार आवेदक का पात्रता का चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
जिला अंतर्गत कलस्टर ग्राम भुवनेश्वरपुर निवासी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दी जा रही बेरोजगारी भत्ता से हम जैसे गरीब परिवार के युवाओं को बहुत राहत मिलेगी। इससे हमें पढ़ाई के लिए छोटी-छोटी आवश्यकताओं में बहुत सहयोग मिलेगा। इस पहल के लिए मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देता हं। वहीं गिरवरगंज निवासी तुलसाय ने बताया कि मुझे बेरोजगारी भत्ता मिलने से मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होगी।
हमारे सपनों को मिलेगी नई उड़ान तथा इससे हमारी छोटी-छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति होगी, आगे पढ़ाई में मदद् भी मिलेगी। ग्राम केवरा निवासी विश्वनाथ कुशवाहा ने बताया कि राज्य सरकार यह बहुत अच्छी पहल है। इससे बेरोजगार युवाओं को फायदा होना तय है तथा कौशल योजना के तहत् प्रशिक्षण प्राप्त कर हमें रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। जिससे हमारे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।