सूरजपूर:गांजे का धड़ल्ले से फल-फूल रहा नशे का कारोबार

सूरजपूर:गांजा सहित नशे के रूप में उपयोग की जाने वाली मेडिसिन के बड़े व्यापारी बेखौफ होकर कारोबार कर रहे हैं पुलिस प्रशासन-बीच-बीच में कार्यवाही भी कर रही है लेकिन बड़े मगरमच्छ अभी भी कार्यवाही से बाहर हैं।क्या ये कारोबार चलता रहेगा युवा नशे के कारोबार में इस कदर फंस गए हैं शहर गली में आए दिन देखने को मिलता है पुलिस प्रशासन के द्वारा चौपाल लगाकर गांवो में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया था और नशे से दूर रहने का सलाह दिया था लेकिन परिस्थिति वही बना हुआ है आज भी कारोबारियों के हौसले बुलंद है नशे के कारोबार में,शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक युवा नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं!इंजेक्शन टेबलेट का लत युवाओं का जिंदगी बर्बाद कर रहा है, नशे की लत के चलते युवा कई तरह के अपराध को अंजाम दे रहे हैं।पहले नशीली दवाओं और नशीले मादक पदार्थों का चलन महानगर एवं शहरों में हुआ करता था किंतु आज गांव के गलियारों तक पहुंच चुका है, नशा समाज के सभी तबकों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। युवाओं को पैसे की कमी होने के कारण चोरी, लुट जैसे अपराध के दलदल में फसते जा रहे हैं
______________________________________________
वह अपने स्वास्थ्य के साथ तो खिलवाड़ करते ही करते हैं साथ ही अपना और अपने परिवार के भविष्य भी दांव पर लगा देते हैं।?

Back to top button
error: Content is protected !!