सूरजपुर।पिकअप एवं ट्रेक्टर की ज़ोरदार भिड़ंत में वाहन चालक समेत दर्जनों घायल

पिकप सवार 23 लोग घायल हो गए,
सूरजपुर,।भैयाथान रिहंद नदी के पास मिनी पिकप और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गई, जहा मिनी पिकप सवार 23 लोग घायल हो गए, जिनमे तीन गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है,दरअसल रजबहर गांव से मिनी पिकप वाहन में 23 से ज्यादा ग्रामीण सवार होकर एक भोज में शामिल होने जा रहे थे ।इसी दौरान भैयाथान प्रतापपुर मार्ग के रिहंद नदी के पास वाहन ट्रैक्टर से जा टकराई,, जहा 23 ग्रामीणों को भैयाथान अस्पताल में भर्ती किया गया है, वही तीन गम्भीर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, फिलहाल झिलमिली पुलिस मौके पर जांच में जुटी हुई है।