सूरजपूर:अल्पसंख्यक कल्याण के लिए जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया

सूरजपुर:!अल्पसंख्यक कल्याण एवं प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण संबंधी योजनाओं शिक्षा, रोजगार, आर्थिक क्रियाकलाप, तथा जीवन स्तर की दशा में सुधार पर संबंधित विभाग द्वारा एजेंडावार जानकारी प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर ने शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने विभागीय अधिकारियों को बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए!कलेक्टर ने जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण है सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम सभी को मिलजुल कर प्रेम पूर्वक रहना है, जिससे जिले में भाईचारा एवं सौहार्द की भावना बनी रहे। उन्होंने उपस्थित जनों को किसी भी प्रकार के समस्या को अवगत कराने कहा जिससे कि समन्वय बनाकर निराकरण किया जा सके।

बैठक के समिति के सदस्य, संबंधित विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!