सूरजपुर।पनिका समाज महासमिति सूरजपुर का जिला स्तरीय निर्वाचन कार्य सम्पन्न

उन्नति वं संगठन को मजबूत बनाने के विषय पर चर्चा करते हुए ।

सूरजपुर। नमन्दगिरी पनिका समाज महासमिति का बैठक आहुत की गई थी। जिसमें माननीय ननकू राम मुंगरी जी के अध्यक्षता में पनिका समाज के उन्नति एवं संगठन को मजबूत बनाने के विषय पर चर्चा करते हुए । पनिका समाज महासमिति सूरजपुर के रिक्त पद अध्यक्ष, प्रमुख सचिव हेतु निर्वाचन भी कराया गया जिसमें सभी के सहमति से अध्यक्ष पद हेतु अजय कुमार सोनवानी जी प्रमुख सचिव हेतु देवी शंकर सोनवानी जी को निर्वाचित किया गया है। बैठक को सफल बनाने के लिए रामचन्द्र दास पूर्व अध्यक्ष पनिका हमाज महासमिति सूरजपुर सुन्दरलाल , का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, साथ ही रामलखन, जगदीश, सोमारसाय, शशि कुमार, प्रसादीराम, सुदामा बेसर, कान्नीलाल, संतलाल, नरेश, सूरज, रूपदास महन्त, डूलेश्वर, तथा अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे और सफलता पूर्वक पनिका समाज महासमिति सूरजपुर का बैठक सम्पन्न हुआ ।

Back to top button
error: Content is protected !!