सूरजपुर।जिला शिक्षा अधिकारी ने नवीन सत्र 2023-24 कार्ययोजना हेतु ली बैठक

सूरजपुर, जिले के समस्त प्राचार्यों की बैठक शासकीय कन्या उ.मा.वि. बिश्रामपुर के सभाकक्ष में संपन्न हुई। जिसमें श्री राम ललित पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शाला प्रबंधन एवं शैक्षणिक गतिविधियों को जिले में सुचारू रूप से संचालित करने हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया। जिसके तहत छात्रवृत्ति, नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा, गणवेश प्राप्ति एवं वितरण, पाठ्य-पुस्तक, सरस्वती निःशुल्क सायकल योजना आर.टी.ई. छात्रों के प्रवेश परीक्षा परिणाम (स्थानीय परीक्षा एवं बोर्ड परीक्षा) मरम्मत कार्य, नवीन शिक्षा सत्र की रूपरेखा, खेलकूद, एन.एस.एस., एन.सी.सी., भारत स्काउट गाईड, मुख्यमंत्री शाला जतन योजना एवं एस.एम.डी.सी. समिति के निर्धारण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा एवं मार्गदर्शन दिया गया। उक्त बैठक में शरदेन्दु कुमार शुक्ला, आशीष भट्टाचार्य, मुकेश सिन्हा, सुरेश कुमार सोनवानी सहित समस्त प्राचार्य गण उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!