सूरजपूर,गहराया,पेयजल संकट।पानी के लिए जूझ रहे ग्रामीण।

सूरजपूर,।जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पढ़ रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है, गर्मी की शुरुआत होते ही अधिकांश हैंडपंप तेजी से खराब होने लगे हैं कई गांव के विभिन्न मोहल्लों में खराब हैंडपंप लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।

तेलईकछार का है जहां वार्ड क्रमांक 6 में हैंडपंप खराब होने के चलते पूरे मोहल्ले के लोगों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। संबंधित विभाग भी हैंडपंपों की सुधार के लिए ध्यान नहीं दे रहा है। इस मोहल्ले में एकमात्र हैंडपंप लगाया गया है जोकि पिछले कई दिनों से खराब पड़ा है।

जिस वजह से मोहल्ले के लोगों के सामने पेयजल की भारी समस्या खड़ी हो गई है।हैंडपंप के सुधार के लिए ग्रामीणों के द्वारा कई बार सरपंच सचिव सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन पेयजल जैसे इस भारी संकट के तरफ किसी ने ध्यान देना उचित नहीं समझा। चिलचिलाती धूप में दूरदराज से लोगों को पानी लाना पड़ रहा है।

अगर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि या संबंधित विभाग इस हैंडपंप को मरम्मत करा देती तो इस संकट से आसानी से निपटा जा सकता था।लेकिन इस मोहल्ले के लोगों के पेयजल समस्या को किसी ने नहीं समझा।

Back to top button
error: Content is protected !!