सूरजपूर:।नौकरी दिलाने और फर्जी नियुक्ति पत्र देकर,ठगी का मामला

सूरजपुर:। में एक युवक के द्वारा शासकीय नौकरी दिलाने और फर्जी नियुक्ति पत्र देकर साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है,, जहा चार बेरोजगार युवतियों के शिकायत पर कोतवाली पुलिस आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी हुई है,।
दरअसल ओडगी क्षेत्र का रहने वाला ओमप्रकाश यादव ने जिले के चार युवतियों को महिला बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया,, और अलग अलग किश्तों में चारो से लगभग साढ़े तीन लाख से ज्यादा रकम लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया,, ऐसे में जब नियुक्ति पत्र लेकर विभागीय कार्यालय पहुंचे तब पता चला यह फर्जी नियुक्ति पत्र है,।
ऐसे में पैसे लौटाने की मांग के बाद जब आरोपी के द्वारा पैसा नहीं दिया गया,, तब पीड़िताओं ने कोतवाली पुलिस से शिकायत दर्ज कराया,, जहा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है,, फिलहाल आरोपी फरार है,,