सूरजपुर ब्रेकिंग आक्रोशित ग्रामीणों ने आदिवासी सहायक आयुक्त को ३ घंटे तक बनाया बंधक

आकाश कसेरा
सूरजपुर – बच्ची के सिर में है गंभीर जख्म,, छात्रावास प्रबंधन के ऊपर लापरवाही का ग्रामीणों ने लगाया आरोप,,
सहायक आयुक्त अनियमताओं की जांच के लिए पहुंचे थे छात्रावास,,
जांच कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण हुए शांत,, सहायक आयुक्त को ३ घंटे बंधक बनाने के बाद छोड़ा
ओड़गी ब्लॉक के खोड़ का मामला