सूरजपूर:भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं, कलाकारों का सहारा शिव भजन सिंह मरावी@.!

कौशलेंन्द्र यादव✍️
सूरजपुर । छत्तीसगढ़ में भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं बचा है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी अब नाचने गाने मनोरंजन करने वालों को पार्टी की सदस्यता दिला कर लोगों के बीच झुनझुना बजवाना चाहती है।मरावी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के किए गए कार्य और नेतृत्व के आगे प्रदेश भाजपा नतमस्तक नजर आने लगी है। हताशा और निराशा अब पार्टी के प्रभारी ओम माथुर के चेहरे पर भी नजर आने लगी है। भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता नंदकुमार साए के कांग्रेस पार्टी में प्रवेश से भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह बौखला गई है। इसलिए पूर्व से ही भाजपा का कार्य कर रहे कुछ चुनिंदा कलाकारों को पार्टी सदस्यता दिला कर वह उस गड्ढे को पाटना चाहती है।