सूरजपूर:बिश्रामपुर मुख्य मार्ग में क्रेटा कार डिवाइडर से टकराया, बाल बाल बचे सवार, सीसीटीवी कैमरे में कैद

सूरजपुर जिले के विश्रामपुर में मधुबन होटल के सामने सूरजपुर की तरफ से आ रही क्रेटा कार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराया, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, और सड़क के बीचो बीच लगे स्ट्रीट लाइट का खंभा पूरी तरह उखड़ गया।वही कार में सवार दो लोग बाल-बाल बच गए हैं। दुर्घटना के समय सामने से स्कूटी में आ रही एक महिला दुर्घटनाग्रस्त कार की चपेट में आ गई जिससे उसे चोटे आई है। बताया जा रहा है कि क्रेटा कार विश्रामपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह उर्फ विट्ठल जो अपने ही दोस्त की दुकान सतपता आया हुआ था जब वह घर वापस जा ही रहा था कि अचानक मधुबन होटल के समीप एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सीधे डिवाइडर से उनकी कार जा टकराई। गनीमत रही कि इतने बड़े हादसे के बाद किसी को गंभीर चोट नहीं लगा है। जबकि यह हादसा मधुबन होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इस वीडियो में साफ साफ पता चल रहा है कि धर्मेंद्र सिंह अपनी कार से घर की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में एक बाइक सवार को बचाते हुए डिवाइडर में टक्कर मार दी। हादसे में कार के सामने का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। वही मौके पर मौजूद लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला तो पता चला सभी सुरक्षित हैं और तत्काल हाइड्रा मशीन के माध्यम से क्रेटा कार को थाने ले जाया गया!

ओर दुर्घटना के वक्त चपेट में आए स्कूटी सवार महिला को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अब या दुर्घटना विश्रामपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Back to top button
error: Content is protected !!