सूरजपुर,भारीय जनता युवा मोर्चा ने बेरोजगारी भत्ता को लेकर हजारों युवा रैली के साथ करेंगे कलेक्ट्रेट कार्यालय में तालाबंदी व घेराव

 

भाजयुमो के राष्ट्रीय नेता शशांक राज, प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत युवाओ को करेंगे संबोधित

सूरजपुर:-भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान और प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के निर्देशन एवं प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, अंकित जायसवाल व प्रदेश उपाध्यक्ष व संभागीय प्रभारी जितेंद्र देवांगन, प्रदेश मंत्री व सूरजपुर जिला प्रभारी आलोक श्रोती, लोकेश पैकरा, सह प्रभारी मनीष पुनाचा, निशांत गुप्ता के सफल मार्गदर्शन और जिलाध्यक्ष रविंद्र भारती के नेतृत्व में जिले के तीनों विधानसभा के छ ब्लॉक व 14 मंडलो के हजारों बेरोजगार युवाओं के साथ आज 11:00 बजे शहर के हृदय स्थल कोतवाली थाना के समीप अग्रसेन चौक पर विशाल आमसभा के साथ धरना प्रदर्शन करते हुए रैली के माध्यम से जिला संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर बेरोजगारी भत्ता व युवाओं से संबंधित विभिन्न विषय को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का तालाबंदी कर घेराव किया जाएगा,।

भाजयुमो शहर महामंत्री संस्कार अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शशांक राज व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, अंकित जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र देवांगन, प्रदेश मंत्री आलोक श्रोती की विशेष उपस्थिति में संपन्न होगा।

 

Back to top button
error: Content is protected !!