सूरजपुर ABVP ने कलेक्ट्रेट का किया,घेराव

सूरजपुर
सूरजपुर – छात्र संगठन ABVP ने आज प्रतापपुर इलाके के अलग-अलग मामलों को लेकर संयुक्त जिला कार्यालय का घेराव किया इस दौरान AVBP और पुलिस के बीच हल्की झड़प देखने को मिली आखिरकार लगभग 1 घंटे के धरने पर बैठे होने के बाद डिप्टी कलेक्टर के समझाइस के बाद आखिरकार छात्रों ने अपना आंदोलन समाप्त किया लेकिन 10 दिन के अंदर कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन के चेतावनी दी है दरअसल पिछले 1 महीने में प्रतापपुर क्षेत्र में अलग-अलग दो मामले में बच्चों के शोषण का आरोप शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर लगा है AVBP का आरोप है कि शिक्षा विभाग के द्वारा संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है AVBP की मांग है कि संबंधित अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाए इसी !
मुद्दे को लेकर आज AVBP के कार्यकर्ता संयुक्त जिला कार्यालय पहुंचे और लगभग 1 घंटे तक मुख्य गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया !