सूरजपूर:!आधार नामांकन एवं अपडेट 2 दिवसीय का शिविर का आयोजन

सूरजपुर:!UIDAI क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद एवं चिप्स द्वारा 01 जून एवं 02 जून 2023 को शहीद स्मारक भवन, रायपुर में दो दिवसीय आधार समस्या निराकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में UIDAI की टीम द्वारा प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक आधार नामांकन एवं अपडेट सम्बंधित समस्याओं की जाँच की जायेगी और उनका निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। ऐसे हितग्राही जिनके आधार में किसी प्रकार की समस्या है, वे लोग इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!