सूरजपुर।रसोईया कल्याण संघ के द्वारा 4 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया।

सुरजपुर,। 4 सूत्री मांगों को लेकर जिले के रसोईया संघ के द्वारा रंगमंच मैदान में धरना प्रदर्शन किया गया एवं रंगमंच मैदान से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार वर्षा बंसल के हाथों में ज्ञापन सौंपा।

मध्यान भोजन रसोईया कल्याण संघ के प्रांतीय संरक्षक अख्तर खान एवं प्रांत अध्यक्ष यशोदा साहू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रसोईया पूरे जिले से एकत्रित हुए। यशोदा साहू ने बताया इस महंगाई में हमें केवल 1500 रुपए प्रति माह मिलता है जो अपर्याप्त है। इसीलिए हम लोग आज 4 सूत्री मांगों को लेकर एकत्रित हुए है।

मांग पत्र के अनुसार कम से कम 10000 हजार रूपए प्रति माह दिया जाए। छत्तीसगढ़ के रसोइयों को वर्दी दिया जाए, छत्तीसगढ़ के समस्त रसोइयों को पूरे 12 माह का वेतन दिया जाए, सभी स्कूलों में कार्यरत रसोइयों का पद स्कूल शिक्षा विभाग में कर नियमित नियुक्ति प्रदान किया जाए।

रसोईया संघ के द्वारा प्रधानमंत्री से निवेदन किया गया है कि मांग पत्र के अनुसार केंद्र सरकार राहत प्रदान करें एवं हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए शीघ्र पूरा करने की कृपा करें। इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में पूरे जिले से भारी संख्या में रसोईया संघ के सदस्य एकत्रित हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!