सूरजपुर,। तहसील परिसर पानी और शौचालय के लिए इंतजार ही कर रहा है

जब छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश में शामिल था उस समय सूरजपुर तहसील पूरे मध्यप्रदेश में सबसे बड़े तहसील था
सूरजपुर।पर जब छत्तीसगढ़ राज्य बना उसके बाद धीरे-धीरे आम जनता को सुविधा देने के लिए कई नए तहसील बनाए जा रहे हैं पर आज भी सूरजपुर का तहसील परिसर पानी और शौचालय के लिए इंतजार ही कर रहा है कई तहसीलदार आए और चले गए पर आज भी इस तहसील परिसर में ना तो पानी की व्यवस्था है ना तो शौचालय की व्यवस्था है रोजाना सैकड़ों ग्रामीण अपने कामों के लिए तहसील कार्यालय पहुंचते हैं पर उनको पानी के लिए तरसना पड़ता है।
साथ ही कई महिलाएं रोजाना काम के लिए आते है पर उन्हें भी शौचालय के लिए भटकना पड़ता है साथ ही पानी पीने के लिए अगल बगल की दुकानों से पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझाते है जिस तरह से गर्मी पड़ रहा है उसके बाद भी परिसर में पानी की व्यवस्था ना होना कई तरह के सवाल खड़े करते हैं जब हमने न्यायालय के वकील गैबीनाथ साहू से बात की तो उनका कहना कि यहां समस्या बड़ी है हम लोगों को भी पानी के लिए बहुत परेशानी होती है और शौचालय के लिए बस स्टैंड प्रांगण जाना पड़ता है गांव से आने वाले लोगों को इससे बहुत ज्यादा परेशानी होती है यहां पर पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।
हम सब को पानी खरीद के पीना पड़ता है या घर से लाना पड़ता है जिससे बहुत सारे समस्या भी होती है वहीं गांव से आए ग्रामीणों का कहना है कि हर व्यक्ति पैसा वाला नहीं होता पर उन्हें भी मजबूरी में अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी खरीदकर पीना पड़ता है ।
हमने जब इस समस्या को लेकर तहसीलदार से बात की तो उन्होंने जल्द इस पर पहल कर पानी और शौचालय की व्यवस्था कराने की बात कही उन्हीने कहा कुछ दिन पहले ही हमने जोइनिंग की है और उन्होंने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए अपने बड़े अधिकारी से बात कर के पानी और शौचालय की व्यवस्था कराने की बात कही है।
बीओ सवाल यह है कि जब सरकार पानी और शौचालय की व्यवस्था हर घर में करने के लिए योजना बनाई हुई हैं और इस पर काम भी चल रहा है फिर ऐसे में तहसील परिसर में अभी तक पानी और शौचालय की व्यवस्था क्यों नहीं किया गया या फिर यहां पर बैठे अधिकारी।
अपने शिवा कभी आम जनता के लिए सोचते ही नहीं यहां एक सवाल जो हमेशा रहेगा और अब और कितने दिन इन लोगों को पानी और शौचालय के लिए इंतजार करना पड़ेगा यह देखने वाली बात होगी