सूरजपुर। शादी समारोह से वापस लौट रहे दो युवकों की पुलिस द्वारा बेदम पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है।

सूरजपुर। शादी समारोह से वापस लौट रहे दो युवकों की पुलिस द्वारा बेदम पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस की पिटाई से दोनों युवकों को गंभीर चोटें आयी है। एक युवक को ज्यादा चोट आने पर चिकित्सालय में दाखिल करना पड़ा है, जहां चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रामानुजनगर विकासखण्ड के श्यामपुर निवासी विशेष कुमार अहिर पिता प्रभुनारायण, तुलेश्वर सिंह पिता शोभनाथ व अमित कुमार अहिर पिता शिवकुमार यादव शादी समरोह में शामिल होने गये थे और रात करीब 11 बजे वापस लौट रहे थे। रास्ते में श्यामपुर स्कूल के समीप उमेश्वरपुर चौकी प्रभारी देवनाथ चौधरी,विक्रम सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका, जब वे नहीं रूके तो पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर नाला के पास पकड़ लिया और तीन पुलिसकर्मियों ने लाठी, डंड व लात-घूसे से बेदम पिटाई शुरू कर दी।

युवक विशेष कुमार अहीर बचाने के के लिए चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन पुलिस ने उसके उपर कोई रहम नहीं दिखाई और जब तक वह गंभीर रूप से आहत नहीं हो गया तब तक उसकी पिटाई करते रहे। पुलिस ने दो अन्य युवकों को भी पीटा। इसके बाद एक युवक वहां से जान बचा खड़ा हुआ और घर पहुंच परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना पर परिजन गांव के जनप्रतिनिधियों के साथ तत्काल वहां पहुंचे और घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजनगर में दाखिल कराया। जहां घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार जारी है।

इधर घटना के बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर परिजनों सहित यादव समाज में रोष व्याप्त है। यादव समाज ने पुलिस की कार्यशैली की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यादव समाज के संभागीय अध्यक्ष देवनारायण यादव ने कहा कि दोषी पुलिस कर्मियों के उपर तीन दिवस के अंदर कार्रवाई न होने पर प्रदेश का प्रतिनिधि मंडल सीएम भूपेश बघेल व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से कार्रवाई की मांग को लेकर मुलाकात करेगी। युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने पीड़ित के परिजनों को मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।

घायल युवक से मिलने पहुंचे समाज के पदाधिकारी
घटना की सूचना पर यादव समाज के संभागीय अध्यक्ष देवनारायण यादव, सूरजपुर जिलाध्यक्ष रामाशंकर यादव, संजय यादव, शिवबालक यादव, बलरामपुर जिलाध्यक्ष हरि यादव, कोरिया जिलाध्यक्ष गणेश यादव, सरगुजा जिलाध्यक्ष गणेश यादव, जशपुर जिलाध्यक्ष तपेश्वर यादव, प्रदेश महामंत्री रामचन्द्र यादव, नपं अध्यक्ष आशीष यादव सहित अन्य लोग पीड़ित से मिलने चिकित्सालय पहुंचे और उसका हाल-चाल जाना।

साथ ही जिले के पुलिस अधीक्षक से दूरभाष के माध्यम से घटना की जानकारी देते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। जिस पर एसपी ने तीन दिवस के भीतर जांच उपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!