सूरजपुर। तिलसिवा में स्थित एक नर्सिंग होम में जच्चा बच्चा मौत मामले ..क्यों है…..!

कार्रवाई न होने से नाराज परिजन बोले तो अब करेंगे धरना प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
सूरजपुर नगरसीमा से लगे ग्राम तिलसिवा में स्थित एक नर्सिंग होम में जच्चा बच्चा मौत मामले के करीब एक पखवाड़े बाद भी न तो अस्पताल प्रबंधन कोई कार्रवाई की है और न ही पुलिस प्रशासन ने कोई संज्ञान लिया है जिससे हताश मृतिका के परिजन आज फिर एक ज्ञापन देकर ने केवल कार्रवाई की मांग की है बल्कि धरना प्रदर्शन की
बात भी कही है। पखवाड़े भर पहले रश्मि नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान पूजा साहू नामक युवती व उसके बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है परिजनों की नाराजगी के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर
नर्सिंग होम को सील कर दिया था और एक जांच कमेटी बना दी थी। मगर जांच में क्या सामने आया कौन इस मौत का जिम्मेदार है.. ? किसकी लापरवाही है?
नतो अस्पताल प्रबंधन तय कर पाया है और न ही पुलिस कर पा रही है। किया भी गया है तो अब तक सार्वजनिक नही हुआ है। अलबत्ता, अंदरखाने से यह खबर जरूर है कि कुछ लोगो को बलि का बकरा बनाये जाने की तैयारी है जिससे उनमें खासा रोष अभी से दिखने लगा है।
पुलिस प्रशासन व अस्पताल प्रबंधन की इस मामले में परदेदारी से परिजन खफा है लिहाजा मंगलवार को
मृतिका के पिता साहू ने फिर एक ज्ञापन देकर न्याय की गुहार करते हुए कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन व आंदोलन की बात भी कही गई है इधर अस्पताल प्रबंधन से संपर्क की कोशिश की गई मगर मोबाइल रिसीव न होने से कार्रवाई की प्रगति की जानकारी नहीं हासिल हो सका है।
