सूरजपूर,नवपदस्थ अस्पताल अधीक्षक ने संभाला पदभार

सूरजपुर,।जिला अस्पताल में सोमवार को वरिष्ठ विशेषज्ञ सह अस्पताल अधीक्षक ने पदभार ग्रहण कर लिया। गौरतलब है कि स्थानीय जिला चिकित्सालय में नव पदस्थ वरिष्ठ विशेषज्ञ सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. केएल ध्रुव ने पदभार ग्रहण कर लिया। ध्रुव इससे पूर्व जिला अस्पताल बैकुंठपुर में पदस्थ थे। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. आरके त्रिपाठी, आरएमओ डॉ. विद्या भूषण टोप्पो, अस्पताल सलाहकार निलेश गुप्ता सहित जिला अस्पताल के चिकित्सक व अन्य स्टाफ मौजूद थे।