जिला चिकित्सालय सूरजपुर में ट्यूमर का हुआ सफल ऑपरेशन

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर – कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा वं स्वास्थ्य अधिकारी वं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के निर्देशन में स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवक्ता पूर्ण सेवा प्रदान किया जारहा है। मरीज राधा मानिकपुरी, उम्र 42 वर्ष महिला, ग्राम-त्रिकेशवरपुर रामानुजनगर के जिला चिकित्सालय सूरजपुर में पेट दर्द,सूजन वं महावारी में अनिमियता से संबंधित शिकायत लेकर ओ.पी.डी. में परामर्श हेतु आयी थी। जिसका परीक्षण डॉ. खेमज्योति जायसवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा किया गया। जांच पश्चात् मरीज के बच्चे दानी में गठान पाया गया, जिसका सम्पूर्ण जांच सोनोग्राफी, ब्लड टेस्ट, मेडिकल फिटनेश वं निश्चेतना विभाग के जांच के पश्चात् स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। आज उनका ऑपरेशन करके MYOMA गठान लगभग 1 किलोग्राम साईज के ट्यूमर वं बच्चेदानी को सफलता पूर्वक निकाला गया। यह ऑपरेशन अत्यंत जटिल था, क्योकि ट्यूमर मरीज के आंत, पेशाब की थैली एवं औमेंटम में चिपका हुआ था, इन सभी चिपके हुये ऑर्गन को धीरे-धीरे करके अलग किया गया एवं ट्यूमर को सफलता पूर्वक निकाला गया। सही समय पर ऑपरेशन नहीं होने की स्थिति में मरीज को पेट का नश दबने से पेट और पैरो में असहनीय दर्द कब्ज, पेशाब बार-बार होना ट्यूमर के अधिक साईज होने से ट्यूमर घूम जाता है, जिसे मेडिकल भाषा में TORSION कहते है। इस स्थिति में मरीज को अत्यधिक असहनीय पीडा एवं गैगरिंन होने की समस्या हो जाती है,जो की एक मेडिकल एमरजेंसी है और इस स्थिति में ऑपरेशन सही समय पर न होने से मरीज की जान जा सकती है। इस ऑपरेशन में डॉ. खेमज्योति जायसवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ वं समस्त टीम का योगदान सराहनीय है। इस तरह के जटिल ऑपरेशन जिला अस्पताल में होने से मरीजों को जिले से बाहर जाने की जरूरत नहीं है।