भालू का सफल रेस्क्यू, गिर गया था कुआं में, जंगल में ले जाकर छोड़ गया

सूरजपुर । रेड नदी की ओर से आया भालू ग्रामीण के कुआं में गिर गया सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर बांस के सहारे से भालू को बाहर निकाला, भालू बाहर निकलते ही जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। जानकारी के अनुसार वनपरिक्षेत्र सुरजपुर के जयनगर बीट से लगे ग्राम कैलाशपुर निवासी नानराम आत्मज घुरूवा के बाड़ी में स्थित कुआँ (जो कि लगभग 20 साल पुराना है, जिसको घर के लोग पानी पीने के लिए उपयोग किया करते है). में दोपहर लगभग 2 बजे एक जंगली भालू जो रेंड़ नदी पार कर आया और कुओं में गिर गया। मामले की जानकारी मिलते ही वनपरिक्षेत्राधिकारी सूरजपुर उमेश कुमार वस्त्रकार, वनमण्डल उड़नदस्ता प्रभारी शैलेष कुमार गुप्ता उपवनक्षेत्रपाल जयनगर थाना के स्टॉफ एवं उपपरिक्षेत्र जयनगर के समस्त स्टॉफ मौके पर पहुंचे।जिसके बाद बांस की लम्बी सीढ़ी बनाकर कुआँ के भीतर डाला गया, 3 घंटे की मशक्कत के बाद लगभग 5 बजे शाम को सीढ़ी में चढ़कर जंगली भालू कुआँ से बाहर निकला। इसके पूर्व कैलाशपुर ग्राम के समस्त ग्रामवासीयों को घर के अंदर रहने के लिए मुनादी कराया गया। जंगली भालू कुआँ से निकलकर पिलखा पहाड़ की ओर चला गया, जिसका लगभग 2 किलोमीटर दूरी तक वन विभाग के स्टॉफ द्वारा पीछा कर सुरक्षित उसे पिलखा पहाड़ तक रवाना किया गया। जंगली भालू पूर्ण रूप से स्वस्थ है, जिसकी अनुमानित उम्र लगभग 10 से 12 वर्ष है। इस रेस्क्यू आपरेशन के दौरान किसी भी प्रकार के जान माल की हानि नहीं हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!