प्री इंजीनियरिंग वं प्री मेडिकल’ की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले छात्र 01 जुलाई तक करें आवेदन

सूरजपुर – आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास रायपुर के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार वर्ष 2024-25 में प्री. इंजीनियरिंग वं प्री. मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु छ.ग. के अनुसूचित जनजाति वं अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रण के लिए आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जनजाति वं अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण, 100 अभ्यर्थी 64 अनुसूचित जनजाति, 36 अनुसूचित जाति जो ड्राप लेकर इंजीनियरिंग वं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है, ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थी 01 जुलाई सायं 4 बजे तक अपना आवेदन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास में जमा कर सकते है। आवेदन पत्र विज्ञापन से संबंधित जानकारी विभाग की वेबसाईट👇 http://www.tribal.cg.cg.gov.in से अवलोकन वं डाउनलोड किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा परिणाम आदि की सूचना विभागीय वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।