रायपुर के छात्र इंटरस्कूल क्विज़ प्रतियोगिता ‘HistoryTV18 सीबीएसई हेरिटेज इंडिया क्विज़ के फाइनल में पहुंचे

कृष्णा पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करके बढ़ाया रायपुर का गौरव

रायपुर: कई चुनौतीपूर्ण राउंड्स के बाद भारत के शीर्ष स्कूलों में से 4 टीम HistoryTV18 सीबीएसई हेरिटेज इंडिया क्विज़ 2022 के फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए सेमी-फ़ाइनल 4 में आमने-सामने आयीं। जैसा कि अपेक्षित था सभी टीमों ने जमकर संघर्ष किया पर विजेता तो कोई एक ही चुना जा सकता था। कठिन क्षणों में भी कृष्णा पब्लिक स्कूल,के छात्रों ने अपना संयम बरकारर रखते हुए सेमीफाइनल 4 में विजय हासिल की।

सीबीएसई द्वारा 2001 में शुरू की गई HistoryTV18 सीबीएसई हेरिटेज इंडिया क्विज़ आज अखिल भारतीय स्तर पर इंटर-स्कूल क्विज के लिए बेंचमार्क है और भारत और दुनिया भर के विभिन्न प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूलों के प्रतिभाशाली और प्रखर युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देती है। इसकी सफलता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रारंभिक एलिमिनेशन राउंड में 8049 छात्रों ने भाग लिया, जिसके बाद पूरे भारत में 16 ज़ोनल राउंड आयोजित किए गए, जहाँ प्रत्येक ज़ोन के 30 स्कूलों से 90 छात्रों ने अगले राउंड में क्वालीफाई करने के लिए कड़ा मुक़ाबला किया। इस क्विज़ में कुल मिलाकर 2683 सीबीएसई स्कूलों ने भाग लिया।

अथर्व शर्मा, मनन सेठिया और श्रीयांश नायडू ने शीर्ष पर बने रहने के लिए पिछले राउंड्स में काफ़ी संयम, ज्ञान और सूझबूझ का परिचय दिया था। लेकिन सेमीफाइनल में उनका मुकाबला स्प्रिंगडेल सीनियर स्कूल, अमृतसर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, गुवाहाटी और दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची की 3 ऐसी टीमों से था जिन्होंने इस राउंड तक पहुंचने के लिए प्रतियोगिता में अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। लगभग एक जैसी टीमों के बीच बहुत ही कड़ा मुक़ाबला हुआ। 3 राउंड तक एक दूसरे को टक्कर देने के बाद अंत में कृष्णा पब्लिक स्कूल, की टीम विजेता बनकर उभरी।

इस क्विज़ प्रतियोगिता के नेशनल फिनाले का चैंपियन बनने के लिए कृष्णा पब्लिक स्कूल, का मुक़ाबला अब भारत के 3 अन्य शीर्ष स्कूलों के साथ होगा। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज़ादी का अमृत महोत्सव की थीम पर आयोजित इस क्विज़ में देश, संस्कृति और इसकी उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाने के लिए देश भर के स्कूलों को आमंत्रित किया गया। थीम को क्विज़ का अहम हिस्सा बनाने के लिए 25% प्रश्नों को भारत की आज़ादी के आंदोलन पर आधारित किया गया है।

फाइनल का प्रसारण शनिवार, 18 मार्च को शाम 6:30 बजे HistoryTV18 पर होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!