देवनगर के छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर के देव नगर हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने आज गांव में भ्रमण कर मतदाता जागरूकता रैली निकाली। पूरे प्रदेश में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है,इसी क्रम में आज देवनगर विद्यालय के छात्रों ने रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया, साथ ही जो भी 18 वर्ष का व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम नही जुड़वाया है उन्हे नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया, साथ ही छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर भारत का नक्शा बनाया और स्वीप का भी मानव श्रृंखला बनाया। विद्यालय स्तर पर मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता भी कराया गया।
भारत माता का नक्शा बनाकर बच्चों को शपथ दिलाया गया कि जो भी 18 वर्ष से उपर के बच्चे हैं या फिर जो भी व्यक्ति हैं खुद मतदान करेंगे और मतदान हेतु प्रेरित करेंगे।