छात्र का मौके पर मौत ग्रामीणों ने महा प्रबंधक दफ्तर का किया घेराव

बस ने 14 वर्षीय पल्सर मोटरसाइकिल सवार छात्र को जबरदस्त ठोकर मारी
सूरजपुर – एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में ठेके से चल रही कामगारों को लाने ले जानें वाली बस ने पल्सर सवार 14 वर्षीय 9 वीं के छात्र को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गोविंदपुर निवासी मृतक करण यादव आ जमुना प्रसाद बरगा उम्र 14 वर्ष अपने पल्सर मोटरसाइकिल से अपनी बहन राखी को अंबेडकर चौक बिश्रामपुर छोड़ कर घर वापस जा रहा था इसी बीच कूमदा एवं विश्रामपुर सड़क मार्ग में बाबा मस्त नाथ शिव मंदिर से थोड़ी दूरी पर बस क्रमांक ए बी 0816 के महामाया बस/ सिंह बस जो प्राइवेट तौर पर लगी थी चालक ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे नाबालिक 9 वी का छत्र करन का मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अज्ञात बस चालक बस छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया ।घटना प्रातः 8:30 बजे की है। मृतक करन यादव का चाचा सिकंदर यादव बिश्रामपुर पुलिस थाना में शिकायत की है जिस पर विश्रामपुर पुलिस ने शिकायत पर धारा 63 4 ए के तहत मामला दर्ज कर चालक की तलाश कर रही है । छात्र की मौत पर ग्रामीणों ने जीएम कार्यालय का घेराव किया बस की ठोकर से छात्र की मौत से वह क्रोधित गोविंदपुर के ग्रामीणों ने एससीएल विश्रामपुर क्षैत्र महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया जिन्हें महाप्रबंधक( खनन) संजय सिंह में ग्रामीणों से चर्चा की ,इस दौरान उन्होंने कहा कि चुकी बस अनुबंधीत ठेके पर चलती है ,इसमें सहयोग बीमा कंपनी एवं ठेकेदार ही कर सकता है।
संबंधित ठेकेदार को तलब कर पीड़ित परिवार को मदद करने हेतु कहा जाएगा ।इस संक्षिप्त बैठक चर्चा के उपरांत ग्रामीणों ने मृत छात्र का शव पीएम हेतु भेजे एवं वापस लौट गए।