अण्डा- के दुकान में चोरी,गैस सिलेंडर व चूल्हा, एक आरोपी फरार

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर – ग्राम सिरसी, चौकी बसदेई निवासी चन्द्रवती कुशवाहा ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि लड़का संदीप घर में अण्डा चना का दुकान खोला था दिनांक ७ नवम्बर को गांव का भोलू यादव दुकान में आया था और घुमकर देखा और चला गया, रात्रि में लड़का दुकान बंद करके सोने चला गया। दूसरे दिन दुकान जाने पर दुकान का दरवाजा खुला था दुकान में रखा गैस सिलेण्डर एवं चूल्हा नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा ४५७,३८० भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। चौकी बसदेई पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए संदेही भोलू यादव को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने साथी छत्तर के साथ मिलकर दुकान से गैस टंकी और चूल्हा को चोरी कर आपस में बांट लिए है, आरोपी भोलू यादव पिता भारत राम यादव उम्र २२ वर्ष ग्राम सिरसी, चौकी बसदेई के निशानदेही पर गैस सिलेण्डर बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया। मामले में छत्तर देवांगन फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी विजय सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक देवदत्त दुबे, सुरेश साहू व निलेश जायसवाल सक्रिय रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!